Ratha Saptami 2022: इस वर्ष रथ सप्तमी व्रत 07 फरवरी दिन सोमवार को है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी या अचला सप्तमी (Achala Saptami) व्रत रखा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ एवं सारथी अरुण के साथ प्रकट हुए थे और पूरी सृष्टि को प्रकाशमय किया था. इस वजह से रथ सप्तमी को सूर्य जयंती (Surya Jayanti) मनाई जाती है. इस दिन सूर्य देव की विधि विधान से पूजा करते हैं. उनकी कृपा से आरोग्य, सुख, समृद्धि, संतान एवं धन-धान्य प्राप्त होता है. आइए जानते हैं रथ सप्तमी की तिथि, मुहूर्त (Muhurat), शुभ योग आदि के बारे में. पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 07 फरवरी को सुबह 04:37 बजे से प्रारंभ होगी, जो अगले दिन सुबह सवा 6 बजे तक रहेगी. 07 फरवरी को रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव के पूजा का मुहूर्त प्रात: 05:22 बजे से लेकर प्रात: 07:06 बजे तक है. इस अवधि में आपको रथ सप्तमी की पूजा कर लेनी चाहिए. इस साल की रथ सप्तमी शुभ एवं रवि योग में है. इस दिन शुभ योग शाम 04 बजकर 44 मिनट तक है, वहीं रवि योग प्रात: 07:06 बजे से लेकर शाम 06:59 बजे तक है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र शाम 06:59 बजे तक है. ये तीनों ही चीजें मांगलिक कार्यों के लिए शुभ हैं. रथ सप्तमी के दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:13 बजे से दोपहर 12:57 बजे तक है.
Ratha Saptami 2022: This year Ratha Saptami fast is on Monday, February 07. Ratha Saptami or Achala Saptami fast is kept on the Saptami date of Shukla Paksha of Magha month . According to the legend, on Magh Shukla Saptami date, Sun God appeared with his seven-horse chariot and charioteer Arun and illuminated the entire creation. Because of this, Surya Jayanti is celebrated on Rath Saptami. On this day, the Sun God is worshiped according to the law. By his grace, one gets health, happiness, prosperity, children and wealth. Let us know about the date of Rath Saptami, Muhurat , Puja Vidhi , auspicious yoga etc. According to the Panchang, the Saptami date of Shukla Paksha of Magh month will start from 04:37 am on 07 February, which will remain till 6.15 am the next day. The Muhurta for worship of Sun God on Rath Saptami on 07 February is from 05:22 am to 07:06 am. During this period you should worship Ratha Saptami.This year's Rath Saptami is in auspicious and Ravi Yoga. On this day, auspicious yoga is till 04:44 in the evening, while Ravi yoga is from 07:06 in the morning to 06:59 in the evening. On this day Ashwini Nakshatra is till 06:59 PM. All these three things are auspicious for auspicious works. The auspicious time of the day of Rath Saptami is from 12:13 pm to 12:57 pm.
#RathSaptami2022Date